केजरीवाल की माफी पड़ी भारी, पंजाब में डैमेज कंट्रोल के लिए आज सिसोदिया के घर बैठक

नई दिल्ली, आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रभारी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पंजाब के सभी विधायकों को दिल्ली तलब किया है. आम आदमी पार्टी ने सभी 20 विधायकों को मैसेज भेजकर दिल्ली में मनीष सिसोदिया के घर रविवार को शाम 5 बजे मीटिंग के लिए बुलाया है. इस मीटिंग में अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहेंगे. इस बैठक में विधायकों के शामिल होने पर संशय बरकरार है.
मीटिंग के बुलावे पर सुखपाल खैरा के खेमे के विधायक कवर संधू ने साफ कर दिया है कि वो लोग इस मीटिंग में शामिल नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि जिन्हें उनसे बात करनी है वो चंडीगढ़ आकर बात करें. वहीं पार्टी सूत्रों के अनुसार विधायकों से अलग अलग बात की गई है और कुछ विधायक इस बैठक में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और पंजाब के विधायक एचएस फुल्का नाराज विधायकों के मान-मनौव्वल में लगे हैं. वह कोशिश कर रहे हैं कि पंजाब के तमाम विधायक मनीष सिसोदिया के साथ होने वाली मीटिंग में शामिल हों.
यह बैठक ऐसे समय में बुलाई गई है जब पंजाब के ज्यादातर‘ आप’ विधायकों ने कल पार्टी से नाता तोड़ने और एक अलग इकाई बनाने के विकल्प पर विचार किया है. बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा मानहानि मामले में पंजाब के पूर्व मंत्री और अकाली दल नेता बिक्रम मजीठिया से लिखित माफी मांगने के बाद पंजाब में आप नेताओं ने बगावती तेवर अपना लिया है.
इस बीच मामले को शांत करने के लिए शनिवार को केजरीवाल ने पंजाब के आम आदमी पार्टी के नेताओं से मुलाकात की. यह मुलाकात केजरीवाल के घर पर हुई, इस मुलाकात में केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के अलावा बलजिंदर कौर, कुलतार सिंह और अमरजीत सिंह शामिल थे. पंजाब मसले को लेकर हुई इस बैठक के खत्म होने के बाद घर से बाहर आए तीनों विधायकों में से किसी ने भी मीडिया से बातचीत नहीं की. साथ ही मनीष सिसोदिया भी बिना कुछ बोले वहां से चले गए.
वहीं इससे पहले आप के पंजाब ईकाई ने कहा था कि‘‘ चुपचाप आत्मसमर्पण’’ कर देना दुखद और बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. आप को एक और झटका देते हुए उसकी गठबंधन सहयोगी लोक इंसाफ पार्टी( एलआईपी) ने केजरीवाल द्वारा मजीठिया से माफी मांगने के बाद अपना गठबंधन तोड़ने का ऐलान किया है.
साथ ही भगवंत मान ने लिखा था कि मैं आम आदमी पार्टी के पंजाब अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे रहा हूं, लेकिन ड्रग माफिया और तमाम भ्रष्टाचार के खिलाफ मेरी लड़ाई एक 'आम आदमी' की तरह जारी रहेगी.
वहीं वरिष्ठ नेता और‘ आप’ के विधायक कंवर संधु ने कहा कि, ‘‘ हमें दिल्ली के शिक्षा मंत्री से संदेश मिला है और कॉल आया है कि दिल्ली में रविवार को एक बैठक है. हमें बताया गया है कि अरविंद केजरीवाल भी बैठक में होंगे।’’