नौकरी के नाम पर मांगे 100 रुपए, और ठग लिए 1 लाख रुपए

रायपुर। कबीर नगर थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग से एक लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। अज्ञात महिला ठग ने नौकरी डॉट कॉम के नाम पर रकम ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर दिया। पीड़ित 70 वर्षीया बुजुर्ग ने बेटे की नौकरी के लिए डाट कॉम में डिटेल दे रखा था।
मोबाइल नंबर पर अचानक से एक महिला का कॉल आया। उसने 100 रुपए प्रोसेसिंग फीस जमा करने के बहाने फर्जी तरीके से खाते से बड़ी रकम गायब कर दी। थाने में एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुटी। जेएसमूर्ति 70 वर्ष निवासी गुरुनानक चौक, कबीर नगर ने एफआईआर दर्ज कराई।
पुलिस ने बताया कि अज्ञात महिला ने फोन 9599820511 से 10 जनवरी को संपर्क करते हुए खाते से ऑनलाइन 1 लाख रुपए ट्रांजेक्शन दूसरे खाते के लिए कर लिया। पीड़ित बुजुर्ग कुछ समय पहले बेटे की नौकरी के लिए नौकरी डाट कॉम में डिटेल दे रखा था।
अचानक फोन पर महिला ने खुद को नौकरी डाट कॉम से बताकर बातों में उलझा लिया। भरोसे में लेकर जल्द एचडीएफसी बैंक में नौकरी दिलाने की बात कही। इसके लिए प्रोसेसिंग शुरू होने की बात कहते हुए 100 रुपए ऑन लाइन खाते में जमा करने कहा।
दिए गए ईमेल आईडी पर बुजुर्ग ने 100 रुपए जमा करने कोशिश की, लेकिन तीन बार प्रयास करने पर भी 100 रुपए नहीं गया। आखिर में बुजुर्ग ने अपने बेटे को कोशिश करने की बात कही। बेटे ने भी इसी तरह भेजे गए लिंक पर 100 रुपए जमा करने कवायद की, लेकिन उसे भी कामयाबी नहीं मिली।
प्रयास करने के कुछ देर बाद मोबाइल में 1 लाख रूपए निकलने के बारे में पता चला,इसके बाद होश उड़ गए। तुरंत मामले में थाने आकर सूचना दर्ज कराई गई। पुलिस अब छानबीन कर रही है।
महिला ठग ने कहा- पैसे मिल जाएंगे वापस और फोन बंद
बुजुर्ग ने बताया कि महिला से कई बार फोन पर बातचीत हुई। जब 1 लाख रूपए निकल जाने का पता चला, तुरंत महिला से उसी नंबर पर संपर्क किया। आखिरबार हुई बातचीत में महिला ने कहा, मात्र प्रोसेसिंग फीस ही लिया जाएगा। बाकी जल्द रिटर्न कर दिया जाएगा। इसके कुछ देर बाद मोबाइल फोन स्वीच ऑफ हो गया।