जगदलपुर में जैन समाज के स्वर्ण रथ से तीन कलश चोरी

दिगम्बर जैन समाज के पंचकल्याण महोत्सव के लिए अजमेर से जगदलपुर लाए गए स्वर्ण रथ से मंगलवार रात तीन कलश और स्टेयरिंग की चोरी हो गई.
जैन समाज के सदस्य सुधीर जैन के मुताबिक पंचकल्याणक महोत्सव के लिए छह दिन पहले राजस्थान से स्वर्ण रथ बुलवाया गया था. इसमें चौदह किलो सोने की परत चढ़ी थी. ग्यारह दिसम्बर को अनुष्ठान की समाप्ति के बाद रथ को हाता मैदान कार्यक्रम स्थल में खड़ा किया गया था. बुधवार को स्वर्ण रथ को अजमेर के लिए रवाना किया जाना था.
बताया जा रहा है कि इसकी सुरक्षा के लिए समाज ने निजी स्तर पर गार्डों को लगाया था. इसके आलवा जिस जगह पर रथ खड़ा हुआ था, उसके पास ही लगे एक पंडाल में जबलपुर से आए पांच कर्मचारी सोए हुए थे.
बुधवार सुबह पौने छह बजे के आसपास जब रथ के कर्मचारी रथ को अजमेर ले जाने के लिए पहुंचे तो रथ का स्टेयरिंग गायब होने की जानकारी मिलने के बाद सभी के होश उड़ गए. जब रथ की तलाशी ली गई तो पता चला कि रथ के ऊपर सोने की पालिश वाले तीन कलश भी गायब हैं.
इस चोरी की जानकारी तत्काल कोतवाली थाने को दी गई. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करने के साथ ही पंडाल में सोए कर्मचारी, निजी गार्ड को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है.