काला कांडी में ऐसे दिखेंगे सैफ अली खान

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान जल्द फिल्म काला कांडी में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को लेकर ताजा खबर ये है कि इसमें सैफ का लुक रिलीज कर दिया गया है.
सामने आई तस्वीर में सैफ एक फर जैकेट पहने नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उनका हेयर स्टाइल भी बिल्कुल जुदा है. उन्होंने अपने बालों की कई छोटी-छोटी चोटियां बनाई हुई हैं. उनका मेकअप और ओवरऑल लुक काफी डरावना लग रहा है. बता दें कि आज यानी 13 जुलाई को इस फिल्म का टीजर भी रिलीज होने वाला है.
सैफ का ये लुक फिल्म के टीजर के लिए एक्साइटमेंट बढ़ा रहा है. बता दें कि 'काला कांडी' से पहले सैफ रंगून में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ कंगना रनौत और शाहिद कपूर अहम रोल में थे.
रंगून में सैफ, शाहिद पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आए थे. ये फिल्म बड़े पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी.