राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवार के सामने कांग्रेस के विधायकों पर सस्पेंस

रायपुर। राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार कल रायपुर आ रही है! कल दोपहर 3 बजे वो कांग्रेस विधायकों से बातचीत करेंगी और समर्थन मांगेगी। लेकिन उस बैठक में कांग्रेस के कितने विधायक शामिल होंगे। इस पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। तय है कि इस बैठक में ना तो अमित जोगी शामिल होंगेज्ना आरके राय और ना ही सियाराम कौशिक ज्लेकिन अब रेणु जोगी पर भी सस्पेंस बन गया है।
अमित व राय को बुलावा नहीं..कौशिक को किया गया है कॉल
वैसे देखा जाये तो अमित जोगी और आरके राय को कांग्रेस ने बुलाया भी नहीं है। अमित जोगी पार्टी से निष्कासित हैं.. जबकि आरके राय निलंबित। नियम के मुताबिक निष्कासित अमित को तो बुलाया नहीं ही जाता, लेकिन निलंबन के नाते राय को पार्टी की मीटिंग में बुलाया जा सकता था.. लेकिन आरके राय ने साफ तौर पर स्वीकार किया कि उन्हें किसी भी तरह का बुलावा बैठक में नहीं मिला है।
हालांकि बिल्हा विधायक सियाराम कौशिक को पार्टी की तरफ से 12 जुलाई की बैठक के लिए कॉल किया गया है। लेकिन वो बैठक में नहीं आयेंगे.. लेकिन पार्टी की तरफ से गये फोन कॉल में उन्होंने ना तो आने पर सहमति दी है.. और ना ही आने से इनकार किया।
रेणु जोगी पर सस्पेंस
वैसे तो रेणु जोगी कांग्रेस के अधिकांश कार्यक्रमों में शामिल होती रही हैं, लेकिन 12 जुलाई की बैठक में उनपर जरूर नजर रहेगी। सीवी रामन विश्वविद्यालय के पूर्व कुलसचिव शैलेश पांडेय के पार्टी में शामिल होने और कोटा विधानसभा के संभावित प्रत्याशी के तौर पर चल रही चर्चा के बीच रेणु जोगी पार्टी की विधायक दल की बैठक में शामिल होंगी या नहीं, ये काफी दिलचस्प होगा।
विमल को बुलावा पर आयेंगे नहीं
विमल चोपड़ा को बीजेपी ने बुलाया नहीं..लेकिन उनका वोट कोविंद को जायेगाज्.और कांग्रेस ने बुलाया है..तो भी मीरा कुमार को स्पोर्ट नहीं करेंगे। ऐसे में कांग्रेस की बैठक में विमल चोपड़ा के ना जाने का सवाल ही नहीं उठता। नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने खुद ही विमल चोपड़ा को कॉल कर बैठक में शामिल होने का न्योता दिया था, लेकिन अब जबकि विमल चोपड़ा की तरफ से कोविंद को स्पोर्ट करने का संकेत मिल रहा। लिहाजा उनके बैठक में शामिल होने का सवाल नहीं उठता।