चीन मसले पर राहुल गांधी का PM मोदी पर हमला, पूछा-चुप क्यों हैं हमारे प्रधानमंत्री?
By Atal Sandesh, 8 July, 2017, 10:43

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने चीन से तनातनी वाले मामले पर प्रधानमंत्री की खामोशी पर सवाल उठाए हैं। राहुल गांधी ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर लिखा, 'हमारे प्रधानमंत्री चीन के मुद्दे पर चुप क्यों है?'। इससे पहले उन्होंने प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी को कमजोर प्रधानमंत्री करार दिया था। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए चीन से तनातनी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री की खामोशी पर सवाल उठाए।
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने कुछ समय पहले कश्मीर मुद्दे को लेकर कमजोर प्रधानमंत्री करार दिया था। राहुल गांधी ने ट्वीटर पर उन खबरों को भी साझा किया, जिसमें अमेरिका ने कश्मीर को भारत प्रशासित कश्मीर कहा और हमारी तरफ से अमेरिका को टोका तक नहीं गया।