रिहायशी इलाके के नजदीक गिरा 38 किलो वजनी बम पर टला बड़ा हादसा

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में बबीना स्थित सेना की फायरिंग रेंज से 38 किलो वजनी बम खेत में आकर गिरा. बम के न फटने की वजह से बड़ा हादसा टल गया. बाद में मौके पर पहुंचे सेना के अधिकारियों ने बम को जब्त कर लिया.
जानकारी के अनुसार, ग्राम छितीपुर के बबीना स्थित सेना की फायरिंग रेंज में रविवार को गोलीबारी का अभ्यास चल रहा था. इस दौरान फायरिंग रेंज से 38 किलो वजनी बम आकर खेत में गिरा.
बम गिरने की जगह से गांव महज कुछ ही मीटर की दूरी पर था. ऐसे में बम के खाली खेत में गिरने और न फटने की वजह से बड़ा हादसा टल गया.
बम गिरने से गांव में कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया. पुलिस और सेना के अफसरों ने मौके पर पहुंच लोगों को दूर किया. बाद में सेना के अफसरों ने पूरी सावधानी बरतते हुए बम को जब्त कर लिया.
सेना की तरफ से फायरिंग अभ्यास के दौरान ग्रामीणों को रेंज से दूर रहने की हिदायत दी गई है.