केन्सर को खत्म करना है तो देशी खाद से करें खेतीः नागर

गांवों में पहुंची विकास यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत
ब्यावरा. केन्द्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार ने हर गरीब, मजदूर, किसान, शोषित व्यक्ति की चिंता की है. भाजपा सरकार विकास की गंगा बहाकर हर समस्या का हल करने के प्रति दृढ़ संकल्पित है.
उक्त बात शनिवार को ब्यावरा विधानसभा के गांवों में पहुंची विकास यात्रा के दौरान वक्ताओं ने कही. गांव-गांव में विकास यात्रा का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. पूनरखेड़ी, भीलवाडिया, परसुलिया में समारोहपूर्वक कार्यक्रम हुए.
केंसर को खत्म करना है तो देशी खाद से करें खेती
सांसद रोडमल नागर ने स्वदेशी अपनाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि आज रासायनिक खाद के उपयोग से भूमि की उर्वरा शक्ति कम होकर इससे पैदा होने वाली उपज के कारण केंसर जैसी घातक बिमारियां पनप रही है. उन्होंने देशी खाद के उपयोग का आव्हान करते हुए कहा कि इसके उपयोग से केंसर की संभावना को खत्म किया जा सकेगा. देशी खाद से भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से ही विकास संभव है. सांसद श्री नागर ने पौधे लगाने पर जोर देते हुए आव्हान किया कि गांव में प्रत्येक व्यक्ति दो पौधे लगाकर उनके संरक्षण का दायित्व निभाएं. उनकी चिंता करें. सांसद ने कहा कि गांवों की दीवारों पर रामायण जी की चौपाईयां अंकित होना चाहिये.
प्रतिभावान बच्चों की पढ़ाई की सरकार ने की चिंता
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला भाजपाध्यक्ष बद्रीलाल यादव ने कहा कि विकास के साथ ही भाजपा सरकारों ने प्रतिभावान बच्चों की पढ़ाई की चिंता की है. उन्होंने कहा कि अब 12 वीं में 75 प्रतिशत अंक से अधिक लाने वाले विद्यार्थी की पढ़ाई का खर्च प्रदेश सरकार उठाएगी.
श्री यादव ने कहा कि हर गरीब को भोजन मिले. इस मंशानुरुप मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाई योजना के तहत अब पांच रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा. इस मौके पर नपाध्यक्ष अखिलेश जोशी, पूर्व नपाध्यक्ष राधाकृष्ण बड़ोने, भाजपा नेता रामनारायण दांगी, मानसिंह राजपूत, दिलवर यादव, जिला भाजपा उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा, मोहन दांगी मण्डल अध्यक्ष, रमेश साहू, जयेन्द्र गुर्जर नापलियाखेड़ी, लखन सौंधिया मण्डल अध्यक्ष, श्याम दांगी, गोपाल बादशाह, अमित शर्मा, राधे दांगी, संजय नागर, बद्रीलाल भण्डारी पचोर, जिला महामंत्री दीपक शर्मा, राधेश्याम यादव मंडल महामंत्री सहित बड़ी तादाद में कार्यकर्ता मौजूद थे. सभी कार्यक्रमों का सफल संचालन दिलवर यादव ने किया. ग्राम भीलवाडिया एवं परसुलिया में विकास यात्रा का भव्य स्वागत के साथ थे।