दिग्विजय का बीजेपी पर तंज, विकास की बात और सीएम योगी !

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने योगी आदित्यनाथ को यूपी का मुख्यमंत्री बनाए जाने पर बीजेपी को टारगेट किया है. उन्होंने कहा है विकास की बात करने वाली बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री कैसे बना दिया.
दिग्विजय सिंह ने इंदौर में संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि विकास की बात करने वाली बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ को सीएम बनाया है. उसका चेहरा उजागर हो गया है. खुद आदित्यनाथ पर कई मामले दर्ज हैं, उनके कई मंत्रियों पर मामले हैं. उन पर कार्रवाई की जानी चाहिए. योगी अपने गुरु गोरखनाथ के आदर्शों से भटक गए हैं. नाथ संप्रदाय लोगों को जोड़ने का काम करता है, लेकिन योगी इसके विपरीत काम करते हैं.
कांग्रेस नेता ने कहा कि 5 राज्यों के चुनाव में यूपी, उत्तराखंड में कांग्रेस हारी है. मगर पंजाब, मणिपुर में हम जीते हैं. गोआ, मणिपुर के मामले में सबसे बड़ी पार्टी को बुलाना था. कहा गया कि हम विधायक दल का नेता नहीं चुन पाए. मुझे विलियन के रूप में पेश किया गया. राज्यपाल और सुप्रीम कोर्ट ने हमें कहा कि आपने दावा क्यों नहीं पेश किया. इतिहास बताता है कि जब तक लीडर नहीं चुना जाता तब तक सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया जाता. हमने लीडर चुन लिया था लेकिन हमें मौका नहीं दिया गया.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि नतीजे कुछ भी हों लेकिन नोटबंदी से व्यवसाय प्रभावित हुआ है. किसान परेशान हैं, चेक से पेमेंट और कैश के भाव अलग अलग हैं. मेरा आरोप है कि गुजरात के एक बैंक को करोड़ों के नए नोट सप्लाई किए गए. उन्होंने कहा कि मेरा आयोप है कि भाजपा इन्कम टैक्स और इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट पर दबाव डाल कर वसूली कर रही है. पूरे साईंटिफिक तरीके से ये वसूली की जा रही है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में होने वाले आईपीएल मैचों को टैक्स में छूट नहीं दे रही प्रदेश सरकार.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संबंध में दिग्विजय सिंह ने कहा कि हारते हैं तो राहुल गांधी को दोष दिया जा रहा है. कई सरकार बनी तो उसका श्रेय नहीं दिया जाता. हम चाहते है राहुल गांधी जल्दी फैसला लें. कार्यकर्ता यही चाहता है. वो वापस आ गए हैं और उम्मीद है कि जल्दी फैसला लेना शुरू करेंगे.
राहुल गांधी फिर से कांग्रेस का गठन करें. यदि किसी को हटाना है तो जल्दी हटाएं लेकिन फैसला जल्दी करें. ज्योतिरादित्य सिंधिया को यदि नेता चुना जाता है तो मुझे ख़ुशी होगी. वे बहुत मेहनती और लोकप्रिय हैं.