नपाध्यक्ष लिया जायजा ठेकेदार को दिया अल्टीमेटम

मुख्यमंत्री जलआवर्धन पेयजल योजना 31 मार्च से शुरू होने की उम्मीद
रायसेन। रविवार को नपाध्यक्ष जमना सेन ने मुख्यमंत्री जल आवर्धन योजना के अन्तर्गत सलामतपुर मे हुये रेलवे क्रासिंग कार्य, हलाली डेम पर विद्युतीकरण कार्य एवं इंटेक बैल का निरीक्षण किया गया।
वहीं संबंधित ठेकेदार द्वारा जानकारी दी गई कि बताया गया कि सलामतपुर पर रेलवे लाईन के नीचे से जलप्रदाय लाईन के एक स्थान से दूसरे स्थान पर रेल की पटरियो के नीचे से निकालने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। तथा हलाली डेम से विद्युत पोल लगाए जा रहे है। हलाली इंटेक बैल से ईदगाह स्थित फिल्टर प्लांट तक रो-वाटर पहुंचाने हेतू जनरेटर के माध्यम से टेस्टिंग कार्य भी जल्द शुरू होने जा रहा है।
नपा उम्मीद कर रही है जल आवर्धन योजना अंतर्गत होने वाला कार्य 31 मार्च तक पूर्ण हो जाएगा और योजना अंतर्गत शहर में जल सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। वहीं नपाध्यक्ष श्री सेन द्वारा भी संबंधित ठेकेदार को शीघ्र कार्य पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए है। जिससे इस वर्ष गर्मी के मौसम में शहर के बाशिंदों को पेयजल के लिए जूझना ना पड़े।