5 दिन से लापता 2 इंजीनियरिंग छात्राओं के शव नर्मदा नदी में तैरते मिले

जबलपुर, जबलपुर से पांच दिन से लापता दो इंजीनियरिंग छात्राओं के शव आज सुबह नर्मदा नदी में तैरते हुए मिले। दोनों छात्राओं के एक-एक हाथ आपस में बंधे हुए थे।
आशंका जताई जा रही है कि बचपन से साथ रहीं दोनों युवतियों ने कहीं और शादी होने पर अलग होने के डर से नदी में छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली। माढ़ोताल थाना प्रभारी अमित दांडी ने बताया कि मूलत: सतना जिले के मैहर निवासी काजल सेंगर तथा नेहा नामदेव की पढ़ाई बचपन में एक साथ हुई थी।
दोनों की उम्र लगभग 20 वर्ष थी और वह जबलपुर स्थित एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। दोनों पांचवें सेमेस्टर की छात्रा थीं और आईटीआई के पास किराए के मकान में एक साथ रहती थीं।
दोनों युवती गुरुवार दोपहर एक साथ कॉलेज जाने के लिए घर से निकलीं, जिसके बाद से वह लापता थीं और उनके फोन भी बंद आ रहे थे। पुलिस ने बताया कि परिजन ने शुक्रवार को दोनों के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
दोनों के शव आज भेड़ाघाट थानान्तर्गत नर्मदा नदी के सरस्वती घाट में मिले। दोनों के एक-एक हाथ आपस में बंधे हुए थे। उन्होंने काजल की मां के हवाले से बताया कि उसकी शादी की बात चल रही थी। दोनों छात्राएं बचपन से साथ रही हैं, संभवत: दोनों ने अलग होने के डर से आत्महत्या कर ली।