बिलासपुर | छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में महाराष्ट्र से भीख मांगने पहुंची महिलाओं ने एक मेटल दुकान से 7.50 लाख रुपये की उठाईगिरी कर दी। शातिरों ने पलक झपकते ही दुकान से रुपये पार कर दिए। दुकानदार को जैसे ही इसकी भनक लगी उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल एक्शन में आई और सीसीटीवी कैमरे की मदद से चंद घंटों में आरोपियों तक पहुंच गई। पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर रुपये बरामद किए हैं। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है। 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उठाईगिरी महिला गिरोह शनिवार सुबह लोधी पारा सरकंडा स्थित जयराम मेटल दुकान पहुंचीं थीं। तीन महिलाएं एक नाबालिग सहित भीख मांगने पहुंचीं थीं। कुछ सामान लाने दुकानदार घर के अंदर गया तो महिलाओं ने पलक झपकते ही काउंटर में रखे बैग से 7.50 लाख रुपये पार कर दिए। महिलाओं के जाने के बाद दुकानदार ने बैग देखा तो खाली था। दिनदहाड़े उठाईगिरी की घटना से हड़कंप मच गया। दुकानदार जयराम अग्रवाल ने सरकंडा थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद सभी थाना क्षेत्रों में सूचना दी गई और चौक-चौराहों पर नाकेबंदी शुरू की गई। शहर के बाहर जाने वाले रास्तों पर संघन जांच की गई।