रायगढ़। थाना सरिया अंतर्गत ओडिशा जाने के मार्ग पर कोतराडिपा नाला के पास फायनेंस कम्पनी के दो कर्मचारियों से करीब 52 हजार रुपये और मोबाइल कर लूट हो गई। वारदात की सूचना पर सरिया पुलिस ने बड़े नावापारा, रिसोडा क्षेत्र में नाकेबंदी कर आरोपितों की तलाश शुरु कर दी है।
प्रार्थी राजकुमार बाघ 27 साल निवासी ग्राम अंतरझोला थाना सराईपाली जिला महासमुंद थाना सरिया में रिपोर्ट दर्ज कराया कि अविरल फायनेंस लिमिटेड, सारंगढ; में असिस्टेट ब्रांच मैनेजर के पद पर पदस्थ है । शुक्रवार की सुबह अपने साथी किशोर कुमार बंजारे के हीरो एचएफ डिलक्स सीजी 22 आर 0417 में समूह का पैसे लेने बडे नावापारा, सरिया आये थे । दोनों बडे नावापारा, कर्राकोट, बम्हनीपाली में लोगों से समूह का रूपये वसूल किये । उसके बाद दोनों एक मोटर साइकिल में वापस सारंगढ़ जा रहे थे । दोनों अपना-अपना कलेक्शन का रुपये अपने बैग में रखे थे कि दोपहर करीब 1ः30 बजे कोतराडीपा नाला के पास एक मोटर सायकल में तीन व्यक्ति पीछे से आये और राजकुमार बाघ से उसका बैग खींचने लगे जब वे बैग छुड़ा नहीं पाये तो मोटर साइकिल को लात से ध-ा मारकर गिरा दिये जिसके बाद उनमें से दो व्यक्ति आये और राजकुमार का मोबाइल और दोनों के बैग जिसमें एक में 22 हजार रुपये एवं दूसरे बैग में 32158 रुपये था, लूटकर भाग गये ।