बिलासपुर । जिला बिलासपुर क्षेत्र में अवैध शराब एवं जुआ, सटटा को पूर्णत: रूप से रोकने हेत श्रीमती पारूल माथुर पुलिस अधीक्षक  बिलासपुर एवं  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर  उमेश कश्यप द्वारा निर्देशित किया गया था तत्संबंध में  नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली श्रीमती स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश पर अवैध शराब व जुआ की कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी सिटी कोतवाली प्रदीप कुमार आर्य एवं स्टाप द्वारा थाना क्षेत्र में यादव मोहल्ला टिकरापारा आम जगह पर जुआ खेलने की सूचना मुखबीर द्वारा प्राप्त हई तत्पश्चात अतिशीघ्र योजनाबद्ध तरीके से थाना प्रभारी एवं स्टाफ के साथ यादव मोहल्ला टिकरापारा आम जगह पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया जहां पर जुआ खेल रहे जुआरी राजा गोयल पिता श्यामलाल गोयल उम्र 30 वर्ष,  प्रकाश मानिकपुरी पिता बिसाहू उम्र 33 साल, राजा यादव पिता संतोष यादव उम्र 26 साल,  गौरव यादव पिता संतोष यादव उम्र 26 वर्ष, ज्वाला प्रसाद वस्त्रकार पिता स्व. सुखदेव उम्र 22 साल, संजय मानिकपुरी पिता मुन्ना मानिकपुरी उम्र 26 साल सभी साकिनान यादव मोहल्ला टिकरापारा थाना सिटी कोतवाली, जिला बिलासपुर को पकड़ा गया जिसमें जुआरियों के फड़ एवं पास से मौके पर 6100 रुपए, 52 पत्ती ताश को मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत् कार्यवाही की गई है।
इसी प्रकार दूसरे प्रकरण में जुआरी दीपक धमगार पिता हेमराज उम्र 19 साल, गौरव देवांगन पिता कृष्णदेव उम्र 20 साल,  राहूल यादव पिता लक्ष्मण यादव उम्र 20 साल, राजमणी गोरख उर्फ राज पिता स्व. सौखीलाल उम्र 30 साल,  कौशल पिता स्व. जीवनलाल चक्रधारी उम्र 24 साल सभी निवासी यादव मोहल्ला टिकरापारा थाना कोवताली बिलासपुर को पकड़ा गया जिसमें जुआरियों के फड़ एवं पास से मौके पर 5000 रुपए,  52 पत्ती ताश को मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर धारा 13 जुआ अधिनियम के की गई है। थाना सिटी कोतवाली में उपरोक्त प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर कार्यवाही की गई है। प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रदीप कुमार आर्या, उप निरी. रविन्द्र कुमार यादव, सहा. उप निरी. सुरेन्द्र कुमार तिवारी, आरक्षक रवि शर्मा, प्रेम सुर्यवंशी, अजय शर्मा, कमलेश, रंजीत खाण्डे परमेश्वर खैरवार, अनिल डे. थाना स्टाफ की विशेष भूमिका रही।