पक्षी के टकराने की आशंका, विमान के दाहिने विंग के ब्लेड क्षतिग्रस्त 


बैंगलुरु । नेपाल एयरलाइंस का एक विमान शनिवार को उड़ान के 25 मिनट बाद ही काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (टीआईए) पर लौट पड़ा। पक्षी से  टकराने की आशंका व्यक्त की जा रही है, क्योंकि विमान के दाहिने विंग के ब्लेड क्षतिग्रस्त हो गए हैं। त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रवक्ता टेकनाथ सितौला ने मीडिया को बताया कि नेपाल एयरलाइंस का ए-320 विमान त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित तरीके से उतर गया और तकनीशियन इसकी जांच कर रहे हैं। मीडिया रेपोर्ट के अनुसार विमान ने अपराह्न 1:45 बजे टीआईए से उड़ान भरी, लेकिन उसे 25 मिनट बाद उसी हवाई अड्डे पर वापस लौटना पड़ा।
हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि विमान के दाहिने विंग के ब्लेड क्षतिग्रस्त हो गए। मीडिया ने टीआईए के सूत्रों के हवाले से बताया कि उड़ान आरए-225 के यात्रियों ने तेज आवाज सुनने की सूचना दी। सितौला ने कहा कि उड़ान भरने के दौरान पक्षी के टकराने का संदेह होने पर विमान को काठमांडू की ओर मोड़ दिया गया। रिपोर्ट के अनुसार यात्रियों को दूसरे विमान में स्थानांतरित करने की व्यवस्था की गई। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि यात्री टीआईए से दूसरे विमान से बैंगलुरु के लिए रवाना हो गए हैं। ए320 विमान में अधिकतम 180 यात्री बैठ सकते हैं।