भोपाल ।   भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष वीडी शर्मा ने दमोह के गंगा जमुना स्‍कूल में हिजाब मामले को लेकर बड़ा बयान दिया है। मीडिया से बातचीत में खजुराहो के संसद सदस्‍य शर्मा ने कहा कि बगैर प्‍लानिंग के महिला शिक्षक खरे से खान नहीं बन सकती। उन्‍होंने कहा कि यह जांच का विषय है कि दमोह में जिहादी साम्राज्‍य खड़ा करने की कोशिश कैसे की गई। शर्मा के अनुसार इस मामले की बारीकी से जांच की जानी चाहिये। शर्मा ने कहा कि उन्‍होंने मांग की है कि इदरीस खान, जलील खान और मुश्‍ताक खान का टेरर फंडिंग से क्‍या संबंध है इसकी भी जांच की जानी चाहिये। प्रदेश अध्‍यक्ष के अनुसार दमोह में गंगा जमुना स्‍कूल में हिजाब मामले में बेटियों पर जिस तरह से दबाव डाला गया। उसके बाद शासन-प्रशासन ने कार्रवाई की है।

स्‍कूल की मान्‍यता भी रद कर दी गई है। उन्‍होंने यह भी कहा कि संस्‍था के पास हजारों एकड़ जमीन कहां से आई इसकी भी जांच की जानी चाहिये। शर्मा ने कहा कि हमारी बहनों को लव जिहाद के जाल में फंसाकर स्‍कूल प्रबंधन ने मतांतरण किया। इन पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिये। इस मामले में लव जिहादी मानसिकता के खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिये।यहां जिहादी साम्राज्‍य कैसे खड़ा हुआ इसकी जांच होनी चाहिये। प्रदेश भाजपा अध्‍यक्ष ने सवाल किया कि वे यह बात बड़ी गंभीरता से कह रहे हैं कि ये लोग टेरर फंडिंग से जुड़े हुए हैं। जबलपुर हाइकोर्ट में भी एनआइए ने वकीलों को पकड़ा है। कटनी का भी एक अल्‍पसंख्‍यक उनके जुड़ा हुआ है। इनके कनेक्‍शन कहीं न कहीं जुड़े हैं।