भोपाल । भोपाल के बड़ा तालाब स्थित शीतलदास की बगिया में बंदरों का आतंक है। गुरुवार को बंदरों ने 10 साल की बच्ची को काट लिया। वहीं, एक महीने में करीब 12 को अपना शिकार बना चुके हैं। वन विभाग अब बंदरों को पकडऩे के लिए पिंजरा भी लगाएगा।
शीतलदास की बगिया में धार्मिक आयोजन होते हैं। यहां मंदिर है। वहीं, वोटिंग के लिए भी लोग पहुंचते हैं। इसी जगह पर दो बंदरों का आतंक पिछले एक महीने से है। नगर निगम के गोताखोर शेख आसिफ ने बताया कि गुरुवार को एक 10 साल की बच्ची को बंदरों ने काट लिया। वहीं, एक महीने में 12-13 लोगों को अपना शिकार बनाया है। बंदरों को पकडऩे के लिए वन विभाग से भी संपर्क किया गया, लेकिन वे अब तक पकड़ में नहीं आए। वन विभाग की टीम जब यहां पहुंचती हैं तो बंदर भाग जाते हैं। यही बंदर कुछ दिन बाद वापस आ जाते हैं। वन विभाग के एसडीओ आरएस भदौरिया ने बताया कि शीतलदास की बगिया में फिर से टीम भेजी जाएगी। जरूरत पड़ी तो पिंजरा भी लगाएंगे।