भोपाल ।   भोपाल गौरव दिवस के मौके पर गुरुवार शाम शहर के मोतीलाल नेहरू स्‍टेडियम में भव्‍य रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मंच से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की कि भोपाल में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाएगा। यहां कन्वेंशन सेंटर का निर्माण भी होगा। उन्‍होंने कहा कि होशंगाबाद रोड पर एलिवेटेड कारिडोर बनाया जाएगा। कमला पार्क से लालघाटी तक 8 लेन ऐलिवेटेड कारिडोर बनाया जाएगा। केबल-कार और रोप-वे चलाने के लिए भी प्रयास किए जाएंगे। कार्यक्रम में गीतकार मनोज मुंतशिर ने भी भोपाल की गौरवगाथा पेश करते हुए दर्शकों में जोश भर दिया। इस अवसर पर उन्‍होंने सीएम शिवराज से भोपाल का नाम भोजपाल करने की मांग भी की। इस कार्यक्रम में गायिका श्रेया घोषाल के अलावा कामेडियन कृष्‍णा-सुदेश की मशहूर जोड़ी ने भी प्रस्‍तुतियां दीं। कार्यक्रम की शुरुआत समीक्षा शर्मा और महमूद खान के समूह की प्रस्तुति से हुई। कलाकारों ने कथक और राजस्थान नृत्य का फ्यूजन पेश किया।

सीएम शिवराज ने विलीनीकरण आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि हमारा देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ था, लेकिन भोपाल को सही मायने में आजादी 1 जून 1949 को मिली थी। भोपाल के नवाब हमीदुल्ला ने भारत में भोपाल के विलय से इंकार कर दिया था। चौहान ने कहा कि भोपाल नवाबों का नहीं बल्कि राजाभोज का शहर है। इसे राजाभोज ने ही बसाया है। उन्होंने ने ही सबसे पहले सुशासन के मंत्र दिये थे। दोस्त मोहम्मद खान ने धोखे से रानी कमलापति से भोपाल छीन लिया था। हमने भोपाल में बड़े तालाब पर राजाभोज के सम्मान में मूर्ति की स्थापना की। हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति के नाम पर किया। इस्लाम नगर का नाम बदलकर जगदीशपुर किया। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल की जनता से देश में भोपाल को स्वच्छ बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमें भोपाल को स्वच्छता में इंदौर से आगे लेकर जाना है। इस दौरान उन्होंने इस बात की भी घोषणा की एक जून को शासकीय अवकाश घोषित करने का हमने फैसला किया है। इस अवसर पर सांसद प्रज्ञा सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, विधायक रामेश्वर शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।