मनी प्लांट लगाने से पहले जान लें ये ख़ास बातें, वरना भुगतना पड़ सकता है नुक़सान वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि वास्तु नियमों का पालन ना हो तो, ऐसे दोष उत्पन्न होते हैं जो धन का ही नहीं बल्कि शारीरिक रूप से भी प्रभावित करते हैं।
यहाँ तक कि आपके घर में पौध-रोपण की उचित जानकारी होना अत्यधिक महत्व पूर्ण है। आमतौर पर घरों में मनी प्लांट का पौधा लगाने की होड़ यह मान्यता के साथ है कि इससे घर में आर्थिक कमी दूर हो जाती है। कहते हैं इससे आय वृद्धि के रास्ते खुलते हैं। यदि, आप भी इस मान्यता को मानते हैं या मनी प्लांट के पौधे को अपने घर में लगाना चाहते हैं तो, कुछ ख़ास बातें ध्यान रखनी चाहिए।
माना जाता है कि आपके मनी प्लांट की टहनी कोई चोरी करके ले जाए तो इससे कोई नुकसान नहीं होता है। बल्कि ऐसा होने से दोनों को लाभ मिलता है।
वास्तु शास्त्र की मानें तो मनी प्लांट को लगाने से पहले सही दिशा के बारे में जरूर जान लेना चाहिए।
मनी प्लांट घर की दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाएं। इस दिशा में मनी प्लांट लगाना अत्यंत शुभ फलदायी माना जाता है।
ईशान कोण में मनी प्लांट लगाना शुभ माना जाता है, इस दिशा में मनी प्लांट से धन संचित करने में आपको परेशानी नहीं होती।

ईशान कोण में मनी प्लांट लगाने से आपके जीवन में सकारात्मकता आएगी। जिस कारण घर में सुख शांति का माहौल बनता है।
यदि आपने अपने घर में मनी प्लांट लगाया है तो उसे कभी भी किसी और को नहीं देना चाहिए। ऐसा करने से आपके जीवन में आर्थिक परेशानियां आ सकती हैं।
घर में रखे हुए मनी प्लांट की देखभाल अच्छी तरह से करनी चाहिए इसे मुरझाने नहीं देना चाहिए।
अगर आपके द्वारा लगाए गए मनी प्लांट में सूखी पत्तियां दिख रही हैं, तो इन्हें हटाने में देरी न करें।
यह भी मानते हैं कि इन्हें न हटाने से घर के सदस्यों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है।
अगर मनी प्लांट की पत्तियाँ पिली पड़ रही हैं तो अच्छा यही होगा कि उन्हें जल्द से जल्द काटकर पौधे से अलग कर दें।
मनी प्लांट की बेलों को हवा में ही रहना चाहिए, इसलिए भूलकर भी उनकी बेलों को जमीन से ना छूने दें।

मान्यता है कि इससे सुख एवं समृद्धि में रुकावटें आती हैं. साथ ही ये गलती सफलता पर भी बुरा असर डालती है.
घर के उत्तर-पूर्व दिशा में मनी प्लांट को लगाने से घर पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और पति-पत्नी के बीच विवाद होने लगता हैं।
मनी प्लांट को घर के अन्दर लगाने से लाभ होता है। इस पौधे को बाहर लगाने से इसका कोई लाभ नहीं मिलता है। इसलिए इस पौधे को घर के बाहर नहीं लगाना चाहिए।
कोशिश करें कि आपके प्लांट की पत्तियां जमीन से टच बिल्कुल न हो, क्योंकि वास्तु में इसे भी बहुत अशुभ माना जाता है।