हीरो मोटोकॉर्प की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। दरअसल, कंपनी के ठिकानों पर मारे गए छापे में 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का घोटाला उजागर हुआ है। एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों की टीम ने 23 मार्च से 26 मार्च तक कंपनी के कई परिसरों पर छापे मारे थे। इसमें पाया गया कि कंपनी ने 1,000 करोड़ रुपये खर्च का दावा किया था, जो असल में नहीं किया गया था।

रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी के अकाउंट में इसे खर्च के रूप में दिखाया गया था, जबकि असल में कंपनी ने यह खर्च नहीं किया था। बता दें कि इस बड़े घोटाले के उजागर होने के बाद कंपनी के शेयरों पर भी इसका विपरीत प्रभाव पड़ा है। मंगलवार को हीरो मोटोकॉर्प के शेयर सात फीसदी तक लुढ़क गए। इसका शेयर 6.68 फीसदी टूटकर 2,219 रुपये पर बंद हुआ। इस छापेमार कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने कई हार्ड कॉपी और डिजिटल डाटा जांचा, जहां से उन्हें कई संदेहास्पद जानकारियां मिली हैं। हालांकि, अब तक इस मामले में हीरो मोटोकॉर्प की ओर से कोई बयान नहीं दिया गया है। आयकर विभाग की ओर से की गई छापेमार कार्रवाई पूरे चार दिन तक चली और इस दौरान करीब 40 ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया गया।