इंदौर।   अमानक नंबर प्लेट, हूटर लगी गाड़ी को रोककर पुलिस ने चालान किया। तेज व कर्कश ध्वनि मॉडिफाई साइलेंसर बुलेट पर जुर्माना कर समन शुल्क राशि वसूली गई। एक अन्य कार के पूर्व में लंबित नौ ई-चालानों की समन शुल्क राशि भी पुलिस ने जमा करवाई। यातायात पुलिस के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। रेड सिग्नल का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने पिछले कुछ दिनों में सख्ती की है।

पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन महेशचंद जैन ने सभी अधिकारियों व यातायात प्रबंधन पुलिस की टीम को दिशा निर्देश दिए कि शहर के चौराहों व मुख्य मार्गों पर बेहतर यातायात प्रबंधन का कार्य करें, साथ ही आकस्मिक चेकिंग लगाकर तेज/लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने वाले, मॉडिफाई साइलेंसर कर तेज/कर्कश ध्वनि निकालने वाले वाहनों, अमानक नंबर प्लेट लगे वाहनों पर प्रभावी कार्यवाही करें।

उक्त सूचना पर खजराना यातायात प्रबंधन बीट क्षेत्र के प्रभारी सूबेदार अमित कुमार यादव, प्र. आरक्षक अरविंद उपलवादिया द्वारा यातायात प्रबंधन के साथ-साथ यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले गैरजिम्मेदार वाहन चालकों पर प्रभावी कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान अमानक नंबर प्लेट, हूटर लगी गाड़ी को रोककर 3,500 रुपये का चालान किया। तेज व कर्कश ध्वनि मॉडिफाई साइलेंसर बुलेट गाड़ी क्रमांक एमपी 37 एमएन 4543 के वाहन चालक पर 1,500 रुपये का जुर्माना कर समन शुल्क राशि वसूली। एक अन्य कार के पूर्व में लंबित नौ ई-चालानों की समन शुल्क राशि 4,500 रुपये जमा करवाई गई। अमानक नंबर प्लेट वाहनों पर कार्यवाही की गई। टीम द्वारा 27 चालान कर 16,500 रुपये समन शुल्क राशि वसूली गई।

यातायात प्रबंधन पुलिस की टीम शहर की अन्य सड़कों पर भी इस तरह की आकस्मिक चेकिंग लगाकर अमानक नंबर प्लेट, ब्लैक फिल्म, तेज गति से वाहन चलाने वालों, मॉडिफाई साइलेंसर कर तेज/कर्कश ध्वनि निकालने वाले वाहनों पर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।