ग्वालियर  शहर में बेहतर साफ सफाई व्यवस्था एवं स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को देखते हुए नगर निगम आयुक्त  किशोर कन्याल के निर्देशानुसार गुरूवार को वार्डों में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्वच्छता कर्मियों की उपस्थिति का परीक्षण किया गया जिसमें विभिन्न वार्डों में कुल 79 स्वच्छता कर्मी अनुपस्थित मिले। निगमायुक्त श्री किशोर कन्याल ने सभी का एक दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए तथा पुनः अनुपस्थित पाए जाने पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
        निगमायुक्त श्री किशोर कन्याल के निर्देशानुसार  उपायुक्त स्वास्थ्य डॉ. अतिबल सिंह यादव द्वारा प्रातः 07 बजे क्षेत्रीय कार्यालय कमांक-8,9,10,11,12,13,14,22,23 एवं 24 के अन्तर्गत वार्ड क. 18,19,20,21,22,24,25,26,27,28,29,30,45,56,57,61,64 एवं 65 में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर सफाई कर्मियों की उपस्थिति चेक की जिसमें कुल 65 सफाई संरक्षक अनुपस्थित पाये गये।
इसके साथ ही उपायुक्त श्री सत्यपाल सिंह चौहान ने वार्ड 01,05,15 एवं 36 का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान 14 सफाई संरक्षक अनुपस्थित पाये गए। अनुपस्थित सभी कर्मचारियों का एक दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिये।  
      अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के दौरान सभी कर्मचारियों कों वर्तमान में चल रहे स्वच्छता अभियान के संबंध में बताया गया। मेहनत से काम करें जिससे की ग्वालियर नम्बर 1 पर आ सके। स्वच्छता अभियान के तहत निरंतर क्षेत्र व वार्डो का निरीक्षण किया जा रहा है ताकि अभियान को सफल बनाया जा सके। साथ ही सभी सफाई संरक्षकों व समस्त डब्ल्यूएचओ को निर्देशित किया गया कि वह समय पर उपस्थित होकर अपना कार्य सम्पादित करें एवं सफाई संरक्षकों को डेªस कोड में आने की हिदायत दी। यदि कार्य में लापरवाही बरती जाती है तो संबंधित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी।