देश के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडाणी के नेतृत्व वाली अदाणी टोटल गैस लिमिटेड (एटीजीएल), ने आने वाले 8 सालों के लिए बड़ी योजना तैयार की है। इसके तहत कंपनी सीजीडी के क्षेत्र में 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। गौरतलब है कि एटीजीएल ने हाल ही में सीजीडी बोली के 11वें राउंड में 14 भौगोलिक क्षेत्रों पर जीत हासिल की है। भारत की सबसे बड़ी निजी सीजीडी कंपनी ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) द्वारा हाल ही में आयोजित एक सीजीडी बोली के 11वें राउंड में अपने सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) नेटवर्क को 14 नए भौगोलिक क्षेत्रों (जीए) तक बढ़ाने का लाइसेंस प्राप्त किया है। इसके साथ ही एटीजीएल अब सबसे बड़ी सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी बन गई है, जो 52 जीएस में सेवारत है। इनमें से 19 का संचालन इसके रणनीतिक जेवी पार्टनर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के साथ किया जाता है। ये 52 जीएस, 18 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों के 124 जिलों को कवर करते हुए देश के लगभग 15 फीसदी हिस्से में अपनी सेवाएं उपलब्ध कराते हैं।

एटीजीएल का सीजीडी नेटवर्क देश की लगभग 10 फीसदी आबादी तक अपनी पहुंच बना चुका है। रिपोर्ट के मुताबिक, 14 भौगोलिक क्षेत्रों (जीए) को जोड़ते हुए अडाणी टोटल गैस अब स्वच्छ ईंधन के साथ देश की 10 फीसदी आबादी या 90 लाख से ज्यादा घरों में अपनी सेवाएं पहुंचाने में सक्षम होगा। एटीजीएल अब 12 राज्यों के 95 जिलों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएगी। इसके साथ ही कंपनी 2,000 सीएनजी स्टेशन स्थापित करके वाहनों के लिए इकोनॉमिक ट्रांसपोर्ट फ्यूल और इंडस्ट्रियल व कॉमर्शियल उपभोक्ताओं को क्लीन फ्यूल उपलब्ध कराने का काम कर रही है। कंपनी की ओर से जारी की गई एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, एटीजीएल भारत के ऊर्जा भंडार में प्राकृतिक गैस की हिस्सेदारी 2030 तक 15 फीसदी तक बढ़ाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध। यह अब 33 भौगोलिक क्षेत्रों के साथ भारत में सबसे बड़ा सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) बन गया है।