उमरिया जिले में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। पनपथा बफर एरिया में बिरुहली बीट के कक्ष क्रमांक-406 के पास जुट्टा तालाब के पास संदिग्ध परिस्थितियों में बाघ के शावक का शव मंगलवार सुबह देखा गया। जबकि शावक की मौत कल ही हो चुकी थी। हालांकि, मृत शावक की अनुमानित उम्र लगभग तीन से चार महीने है।वहीं, पूरे मामले को लेकर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का पूरा अमला मौके पर पहुंच गया है।

पनपथा वन परिक्षेत्र अधिकारी एसएस श्रीवास्तव ने बताया, हम लोगों को जैसे ही जानकारी लगी, तत्काल मौके पर पहुंचे। शावक का शव परीक्षण कराया जाएगा। इसके बाद ही पूरा पता चल पाएगा। वहीं, प्रथम दृष्टया आपसी लड़ाई का मामला प्रतीत हो रहा है।मामले को लेकर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा परिक्षेत्र के परिक्षेत्राधिकारी एसएस श्रीवास्तव ने बताया, जहां-जहां बाघ शावक हैं, सभी स्थानों को चिन्हित कर लिया गया है। हाथी पर बैठकर अभी सर्चिंग कराई जा रही है। ताकि सभी लोगों को सुरक्षित किया जा सके।