बिलासपुर ।  ग्राम पंचायत खाड़ा में रबी फसल के लिए शनिवार को मछुआ कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र धीवर ने किसानों को मूंग उड़द मक्का बीज का वितरण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मछुआ उपाध्यक्ष राजेंद्र धीवर ने कहा कि सीएम ने किसानों के हितों को दृष्टिगत रखकर किसानों के लिए अनेक लाभकारी योजनाएं बनाई है। उनका एक ही सपना है कि प्रदेश का अन्नदाता संपन्न हो।
उसी क्रम में कांग्रेस सरकार ने किसानों को मिनी किट व उत्तम किस्म के बीज कृषि विभाग से निशुल्क उपलब्ध कराने का कार्य किया है। आज आवश्यकता है कि किसान परंपरागत खेती को छोड़कर कृषि विज्ञान विभाग द्वारा बताई गई आधुनिक तकनीकी से खेती करें और खेती को लाभ का धंधा बनाए। उन्नतशील बीजों तथा तकनीक से किसानों की आय दोगुनी करने में मदद मिलेगी।
किसान जागरूक होकर बीज वितरण योजना का लाभ लें। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज खरे ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता महेंद्र कश्यप सरपंच देवनाथ रोहिदास भागीरथी पोर्ते रामसनेही कमल रामजी बिंझवार आशीष प्रमोद साहिल राहुल कैवर्त दिलीप वर्मा विनोद यादव उमेश कश्यप सहित किसान उपस्थित रहे।