जबलपुर ।  जबलपुर के डुमना हवाई अड्डे रोड पर स्थित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी, अभिकल्पन एवं विनिर्माण संस्थान (ट्रिपल आईटीडीएम) में सीबीआई ने बुधवार को दबिश दी है। लगभग आठ सदस्यीय सीबीआई दल ने ट्रिपल आईटीडीएम में हुए कई वित्तीय अनियमितताओं को लेकर बुधवार सुबह से छापामार कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि सीबीआई द्वारा कई दस्तावेज जब्त किए हैं और संस्थान के लेखा जोखा की भी जांच की जा रही है। दरअसल ट्रिपल आईटीडीएम में वित्तीय अनियमितताओं की मिल रही शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की गई है।
इन मामलों में चल रही जांचः

बताया जा रहा है कि ट्रिपल आईटीडीएम के पूर्व प्रबंधकों के कार्यकाल में कंप्यूटर खरीदी घोटाला सहित सामग्री खरीदी में वित्तीय अनियमितताएं और जमकर हेरफेर की गई हैं। जिसकी शिकायतें सीबीआई को लगातार मिल रही थी जिसके बाद आज सीबीआई ने ट्रिपल आईटीडीएम दबिश देकर छापामार कर्रवाई की है। यह कार्रवाई अब तक जारी है जिसमें कई गड़बड़ियां उजागर होने की संभावना जताई गई है।