जबलपुर । माढ़ोताल थाना अतंर्गत ग्राम रैगवां में एक युवक के घर के सामने खड़ी कार में अज्ञात दो लड़कों ने आग लगा दी। युवक को संदेह है कि उसकी रोशनी पटेल से पारिवारिक रंजिश चल रही है जो आए दिन उसके घर आग लगाने और जान से मारने की धमकी देती है। पुलिस ने रोशनी सहित अन्य २ अज्ञात लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 
माढ़ोताल पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम रैगवां निवासी ४६ वर्षीय दीपक पटेल की इंडिका कार क्रमांक एमपी १७ बी ६००५ घर के सामने खड़ी थी। देर रात लगभग १.३० बजे घर के सामने आग का उजाला एवं जलने की बदबू आने पर उठा तो देखा कि कार में आग लगी थी उसने और उसकी पत्नी ने आग बुझाई। आग लगने से चारों टायर एवं बैट्री तथा चारों तरफ का पेंट जल गया है सीसीटीव्ही कैमरा चैक करने पर २ अज्ञात लड़के रात लगभग १ बजे उसकी इंडिका कार के पास आकर पेट्रोल डालते हुये उसकी कार में आग लगा दिये और घर के बाजू में सांई ट्रेडर्स के नाम से सीमेण्ट की दुकान है जहॉ जलती हुयी बाटल फैंककर भाग गये। दीपक पटेल को पूर्णरुप से संदेह है कि करमेता निवासी रोशनी पटैल से उसकी पारिवारिक रंजिश चल रही है जो आए दिन उसके घर आकर आग लगाने और जान से मारने की धमकी भी दी है। उसकी कार में रोशनी पटैल के द्वारा २ अज्ञात लड़कों से आग लगवाई गई है। पुलिस ने रिपोर्ट पर रोशनी पटैल एवं अन्य २ अज्ञात लड़कों के विरूद्ध धारा ४३५, ५०६, ३४ के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया है।