जबलपुर । लम्बे समय के बाद पेंटीनाका क्षेत्र में बुल्डोजर गरजते नजर आए. मंगलवार को हुई कार्यवाही के दौरान पेंटीनाका चौक से गोराबाजार मार्ग के बीच बाधक बन रहे अतिक्रमणों पर हटाया गया. पेंटीनाका चौक से कई हाथ ठेलों को जप्त भी किया गया। वहीं वायएमसीए से गोराबाजार पुलिस थाने तक चल रही अघोषित सब्जी मंडी को भी हटाया गया।  इस दौरान केंट बोर्ड के इंजीनियरिंग विभाग से अनुराग आचार्य,पलाश श्रीवास्तव, राजस्व विभाग से आशीष वर्मा एवं अतिक्रमण दल प्रभारी नीतेश पटेरिया मौके पर मौजूद थे।  इस सब्जी मंडी के कारण हालही में बनी सड़क छोटे गलियारे के जैसे दिखने लगी थी। गौरतलब है की इस संबंध में एमपी हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई थी। जिसके बाद कोर्ट ने आदेश दिए थे कि मार्ग की निर्धारित चौड़ाई में कोई भी अतिक्रमण न हो। कोर्ट ने यह आदेश केंट बोर्ड सीईओ और नगर निगम कमिश्नर व बरेला सीईओ को दिया था। लेकिन पिछले कुछ माहों से उक्त मार्ग में अतिक्रमण फिर नजर आने लगे थे। जिसके बाद याचिकाकर्ता ने पुन: कोर्ट में अवमानना याचिका दाखिल की थी। जिसके मद्देनजर मंगलवार को केंट बोर्ड और नगर निगम के संयुक्त अमले ने कार्रवाई को अंजाम दिया.