बिलासपुर। बिलासा एयरपोर्ट को थ्री सी श्रेणी में अपग्रेड करने और नाइट लैंडिंग की सुविधा में आ रही दिक्कतों को लेकर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने विधानसभा में सवाल दागा है। बुधवार को राज्य शासन उनके सवालों का जवाब देगी और अपनी ओर से किए जा रहे प्रयासों की जानकारी भी सदन के पटल पर रखेगी। विधानसभा के पटल पर राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाले जानकारी की ओर अंचलवासियों के अलावा उोगपतियों की नजरें लगी हुई है। हवाई सुविधा संघर्ष समिति की नजरें भी इस ओर टिकी हुई है।

रनवे विस्तार में आ रही अड़चनों के कारण बिलासा एयरपोर्ट का थ्री सी श्रेणी में उन्न्यन नहीं हो पा रहा है। इसके अलावा सबसे बड़ी दिक्कत एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग की सुविधा नहीं है। नाइट लैंडिंग की सुविधा ना मिलने के कारण मौसम में थोड़ी सी खराबी आने के कारण उड़ान को पायलट कैंसिल कर दे रहे हैं और एटीसी भी लैंडिंग की अनुमति नहीं दे रहा है। इसके चलते प्रयागराज सहित अन्य महानगरों से आने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बिलासा एयरपोर्ट का विस्तार,उन्न्यन और नाइट लैंडिंग की सुविधा सब-कुछ सैन्य मंत्रालय पर टिका हुआ है।