मध्यप्रदेश के कटनी जिले में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की मूर्ति चोरी हो गई। इसके बाद बदमाशों ने उसे खंडित किया। इस घटना का वीडियो सामने आया है और अब वायरल हो रहा है। कटनी पुलिस ने संज्ञान लेते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूरा मामला कटनी जिले के कुठला थाना अंतर्गत ग्राम लमतरा का है। नंदन गौर की निजी भूमि पर स्थापित बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को चोरी कर लिया गया था। उसे खंडित किया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में दावा किया गया कि मूर्ति चोरी और खंडित करने वाला कोई और नहीं बल्कि जमीन स्वामी नंदन गौर ही है। 

पुलिस के संज्ञान में वीडियो आते ही कुठला थाना प्रभारी अरविंद जैन एसआई महेंद्र बेन सहित पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। मामले की जांच दौरान नंदन गौर से पूछताछ की तो पता चला उसकी जमीन पर कब्जा करने की नियत से राजेश पटेल और उसकी पत्नी ने ही चबूतरा बनाकर मूर्ति रखी थी। मूर्ति टूटने का भी वीडियो उसने ही वायरल किया है। पति-पत्नी की गतिविधियों को संदिग्ध मानते हुए कुठला पुलिस ने राजेश पटेल और उसकी पत्नी सुलेखा पटेल से पूछताछ की। दोनो ने जुर्म कबूल कर लिया है। इसके बाद पुलिस ने राजेश पटेल और सुरेखा पर धारा 379, 295(A), 505(2), 120(B), 34 के तहत एफआईआर दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया है।