रायपुर। राजधानी के मोबाइल बेचने के बड़ी दुकान रविभवन में एप्पल कंपनी की विजलेंस टीम ने गोलबाजार पुलिस के साथ दबिश दी। रविभवन के तीन मोबाइल दुकानों जय मोबाइल एसेसरीज और एसकेआर मोबाइल समेत मोबाइल पावर नाम की दुकानों पर भारी मात्रा में एप्पल कंपनी के नकली एयरपोडस, मोबाइल कवर समेत भारी मात्रा में नकली सामान जब्त विजलेंस टीम ने जब्त किया। नकली सामान की कीमत करीब दो लाख रुपये आंकी गई है। दुकान संचालक नितेश खत्री और रितेश कुमार अंदानी समेत विनय कृष्णानी के खिलाफ कापीराइट एक्ट के तहत पुलिस ने मामला दर्ज किया गया।

कंपनी के साथ ग्राहकों को चूना लगा रहे दुकानदार नकली सामान खुलेआम बेंच रहे हैं। तीन महीने पहले इसी रविभवन में एप्पल कंपनी के विजलेंस अधिकारियों ने दबिश दी थी। उस समय भी दुकानदार के दुकान और गोदाम से काफी मात्रा में एप्पल के मोबाइल और एसेसरीज जब्त किए गए थे। कंपनी के असली होलसेल विक्रेता के पास से कम मात्रा में सामानों की खरीदारी होने पर जांच की गई।