लखनऊ आतंकी गतिविधियों के मामले में गिरफ्तार अभियुक्त तौहीद अहमद शाह को एटीएस ने गिरफ्तार किया है। तौहीद जम्मू कश्मीर के बड़गांव का रहने वाला है। एटीएस/एनआइए की विशेष अदालत ने तौहीद को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। तौहीद अलकायदा माड्यूल का सक्रिय सदस्य है। सोमवार को इसे विशेष अदालत में पेश किया गया था।

15 अगस्त, 2021 से पूर्व उत्तर प्रदेश के संवदेनशील स्थानों पर आतंकी घटना को अंजाम देने की नाकाम योजना में यह भी शामिल था। इसके एवज में अभियुक्त मिनहाज ने इसके खाते में रकम जमा कराई थी। मिनहाज समेत पांच अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा चुका है। 11 जुलाई, 2021 को इस मामले की एफआइआर निरीक्षक सुशील कुमार सिंह ने थाना एटीएस में आइपीसी की धारा 121, 122, 123 तथा विधि विरुद्ध क्रिया कलाप निवारण अधिनियम की धारा 13, 18, 18बी, 20, 39 व विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 4/5 के साथ ही आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत दर्ज कराई थी।