वाराणसी। यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर पॉलिटिकल पार्टियों के अलावा प्रशासन भी तैयारी में जुटा हुआ है। चुनाव में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को कोरोना से बचाया जासके इसके लिए आयुर्वेद की ख़ास किट प्रदान की जाएगी। ये आयुर्वेदिक किट चुनाव में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों और फ्रंट लाइन वर्करों का कोरोना सुरक्षा कवच बनेगा। सभी कर्मचारियों को निःशुल्क ये किट वितरण करने का काम जल्द ही शुरू होगा।
  क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ भावना द्विवेदी ने बताया कि ये आयुष किट रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के साथ ही चुनाव में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को कोरोना से बचाएगी। कोरोना के इलाज में भी ये आयुष किट काफी कारगर होने की बात की जा रही है। किट के वितरण के लिए सभी विभागों के कर्मचारियों की सूची मंगाई गई है। इसके लिए प्रमुख सचिव ने वर्चुअल बैठक कर किट को वितरित करने के निर्देश दिए। इस आयुष किट में च्यवनप्राश के अलावा आयुष काढ़ा, संशमनी बटी और अणु तेल शामिल है। आयुष रक्षा किट में शामिल इस च्यवनप्राश का सेवन दिन में एक बार करना चाहिए, जबकि आयुष काढ़ा को पानी में उबालकर उसका सेवन करना है। इसके अलावा दिन में दो बार संशमनी बटी के सेवन से इम्युनिटी क्षमता को बढ़ाया जा सकता है।