कक्षा दसवीं और बारहवीं बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन सोमवार से शहर के दो स्कूल साडा कन्या और एनसीडीसी उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में शुरू होने जा रहा है। माध्यमिक शिक्षा मंडल से मूल्यांकन के 1.25 लाख कापियां भेजी गई है। जिला शिक्षा विभाग ने 350 शिक्षकों को मूल्यांकन की जिम्मेदारी सौंपी है।

बोर्ड कक्षा की परीक्षा समापन को चार दिन बीत चुका है। परीक्षा परिणाम जारी करने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने उत्तर पुस्तिका जांच की तैयारी पूरी कर ली है। जिले के दो स्कूलों में 1.25 लाख उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन के लिए प्राप्त हुई है। साडा कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य और मूल्यांकन के नोडल अधिकारी रणधीर सिंह ने बताया मूल्यांकन में गोपनीयता बनाए रखने की पूरी तैयारी की जा चुकी है। पहले दिन मूल्यांकन के लिए आने शिक्षकों माध्यमिक शिक्षा मंडल से जारी गाइड लाइन से अवगत कराया जाएगा। मूल्यांकन के पहले दिन प्रत्येक शिक्षको 10 कापियां दी जाएगी। मूल्यांकन मापदंड के अनुसार जांच किए गए कापियों का सूक्ष्‌मता से अवलोकन किया जाएगा। मूल्यांकन कार्य सुबह 10.30 बजे शुरू हो जाएगा। मूल्यांकन के लिए दी जाने वाली मानदेय को बीते वर्ष की तरह ही रखा गया है। दसवीं कक्षा के लिए प्रति कापी जांचने के एवज में दसवीं और बारहवीं के लिए 11 रूपये प्रदान किया जाएगा। मूल्यांकन केंद्रों में सुरक्षा जवाबदारी पुलिस प्रशासन को दी गई है। मूल्यांकन के दौरान स्कूल अनाधिकृत प्रवेश निषेध रहेगा। उत्तर पुस्तिका जांच के लिए शासकीय के अलावा निजी स्कूल के शिक्षकों को नामांकित किया गया हैं। उल्लेखनीय है नवमी और ग्यारहवीं की परीक्षा जारी होने से मूल्यांकन के लिए शिक्षकों की पर्याप्त उपस्थिति होने की संभावना कम है। नोडल अधिकारी ने बताया किस स्कूलों से नामांकित शिक्षक को मूल्यांकन कार्य के लिए शामिल होना अनिवार्य है।