बिलासपुर। अलग-अलग सेक्शन में विभिन्न कार्यों के चलते ही ट्रेनें रद है। ऐसे में जो ट्रेनों चल रही है, उनमें अतिरिक्त भीड़ है। प्रतीक्षा सूची बढ़ गई है और यात्रियों को कंफर्म बर्थ के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। इसे देखते हुए रेलवे उन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाकर यात्रियों को राहत देने का प्रयास कर रही है। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफ़र्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 22647/22648 कोरबा-कोधाुवेली एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दे रही है।यह अस्थाइ सुविधा है, जो कोरबा-कोधाुवेली एक्सप्रेस में 25 एवं 29 जून को एवं कोधाुवेली - कोरबा एक्सप्रेस में 30 जून एवं चार जुलाई को उपलब्ध रहेगी। इस सुविधा की उपलब्धता से इस ट्रेनमें 80 अतिरिक्त यात्री सफर कर सकते हैं। यह ट्रेन एलएचबी कोच के साथ चलती है। इसलिए एक स्लीपर कोच में 80 बर्थ की उपलब्ध है, जबकि पुराने नीले रंग के कोच में 72 बर्थ हुआ करते थे। इस ट्रेन के अलावा रेलवे ने 12853/12854 दुर्ग - भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाने का निर्णय लिया है। यह कोच अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है। इसके तहत दुर्ग-भोपाल एक्सप्रेस में गुरुवार से 26 जून को मिलेगी।